
✍️ भागीरथी यादव
बिहार, भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी और फिर खुद को चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
तीनों की हालत गंभीर
सूत्रों के मुताबिक घायलों की पहचान मोहम्मद मजहर, उसकी पत्नी अफरोज और बेटी शकीला के रूप में हुई है। बताया गया कि गुस्से में मजहर ने पत्नी के पेट में गोली चलाई, जो आर-पार होकर पास में सो रही बेटी शकीला के सीने में जा फंसी।
पत्नी अफरोज को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
बेटी शकीला का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में चल रहा है।
आरोपी मजहर ने खुद को भी चाकू मार लिया और फिलहाल पुलिस कस्टडी में इलाजरत है।
पत्नी पर शक बना वारदात की वजह
सूत्रों के अनुसार, मजहर को पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। अस्पताल में आरोपी ने यह भी कबूल किया कि गुस्से में उसने गोली चलाई।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।








