
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। कोबरा 208 बटालियन की टीम ने काउरगुट्टा के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के भीतर दबाकर रखे गए विस्फोटक और अन्य सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गहरे गड्ढे खोदकर इस खतरनाक सामग्री को छिपा रखा था। बरामद सामग्री में गन पाउडर, बीजीएल राउंड, डेटोनेटर, आरडीएक्स, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक शामिल हैं। इसके अलावा आयरन रॉड, स्टील प्लेट, प्लास्टिक ड्रम, तार और विभिन्न औज़ार भी सुरक्षाबलों के हाथ लगे हैं।
मौके से नक्सलियों की वर्दी, पिट्ठू बैग, कोबरा पैटर्न कॉम्बैट ड्रेस कपड़े और लाल-हरे रंग के परिधान भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि माओवादी इन सामग्रियों का उपयोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
अधिकारियों ने बताया कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया है। इस सफलता ने नक्सलियों की मंशा पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि बीजापुर का पामेड़ क्षेत्र लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों की लगातार दबिश से उनका नेटवर्क कमजोर होता जा रहा है।






