
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में आम लोगों को राहत देते हुए जहां घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।
नई दरें इस प्रकार हैं:
दिल्ली: 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 15.50 रुपये महंगा होकर अब 1595.50 रुपये
कोलकाता: 16 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 1700.50 रुपये
मुंबई: 16 रुपये महंगा होकर 1547 रुपये
चेन्नई: नई कीमत 1754.50 रुपये
वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये
विशेषज्ञों का मानना है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों की जेब पर पड़ेगा, जिससे त्योहारी सीजन में खाने-पीने की वस्तुएं महंगी हो सकती हैं।








