रिपोर्ट – अतुल श्रीवास्तव, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़)
मुंगेली// पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मानवता और सामाजिक समरसता से प्रेरित अभियान “पहल” के अंतर्गत आज थाना सिटी कोतवाली एवं पहल टीम ने मिलकर एक विशेष कन्या भोज एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर कन्याओं और उनकी माताओं को प्रसाद स्वरूप पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया। साथ ही, महिलाओं को साड़ियां और छोटे बच्चों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिले में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है, जो पुलिस विभाग की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल बनकर सामने आया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े सहित पुलिस अधिकारी हरीश साहू, मधुकर रात्रे, भानु बर्मन, शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास, अजय चंद्राकर, राजेश बंजारे, राहुल ठाकुर, निधि राजपूत, नंदनी साहू, योगेश यादव, मनोज ठाकुर, भानुप्रताप बर्मन एवं मधुकर समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पहल ने न केवल गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी का कार्य किया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच दोस्ताना संबंध एवं संवेदनशीलता को भी मजबूत किया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि “पहल अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि मानव सेवा और सामाजिक समरसता को भी सर्वोपरि रखना है।”
मुंगेली पुलिस की यह अनूठी पहल समाज में समानता, सहयोग और मानवीय सहायता की दिशा में प्रेरणा का स्रोत बन गई है।






