
महारानी के शौर्य को किया गया नमन, ग्रामवासी बड़ी संख्या में रहे उपस्थित
रिपोर्ट: सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमगा में दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ‘हीरा मोती सेना’ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महारानी के अदम्य साहस और शौर्य को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
महारानी दुर्गावती, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों से वीरतापूर्वक संघर्ष किया, गोंडवाना की अस्मिता और नारी शक्ति की प्रतीक मानी जाती हैं।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सोन साय आयाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उप सरपंच राजिंदर मरकाम और हीरा मोती सेना के संयोजक योगेन्द्र राजन विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
मुख्य अतिथि सोन साय आयाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि “महारानी दुर्गावती का जीवन हमें स्वाभिमान और साहस के साथ अपने अधिकारों और संस्कृति की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।”
वहीं उप सरपंच राजिंदर मरकाम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे महारानी के आदर्शों को अपनाएं और समाज तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
योगेन्द्र राजन, संयोजक, हीरा मोती सेना, ने संगठन के उद्देश्यों और गोंडी संस्कृति के संरक्षण हेतु चल रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस अवसर पर हीरा मोती सेना के कार्यकर्ताओं — दिनेश्वर मरकाम, रणजीत आर्मो, गजानंद मरकाम, अशोक आयाम, बलबीर पेद्रो, बारे लाल, त्रिभुवन आर्मो, और मनिंद्र कोर्राम — ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने महारानी दुर्गावती की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।






