मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण संपन्न

 

पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम नुनेरा में हुआ आयोजन

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट

 

पाली। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत नुनेरा संकुल क्षेत्र की पूर्व माध्यमिक शाला नुनेरा में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण पहल के रूप में शिक्षा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ।

अंकेक्षण समिति एवं निरीक्षण दल में प्रधान पाठक श्रीमती शारदा घृतलहरे, संकुल समन्वयक श्री अशोक भारद्वाज तथा राम खिलावन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शासन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार विद्यालय की भौतिक स्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सुविधा, शिक्षण स्तर, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों का समय पर आगमन-प्रस्थान, विद्यालय की स्वच्छता सहित कुल 20 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

इन सभी बिंदुओं पर पालक, जनप्रतिनिधि, एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में खुली चर्चा की गई और वास्तविक स्थिति पर सामूहिक सहमति के साथ मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि शासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि पालक–बालक–शिक्षक–समुदाय के संयुक्त प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार लाना है, ताकि प्रत्येक बच्चा पढ़ने-लिखने के साथ-साथ जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसे कौशलों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात कर सके।

 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों, श्री शिव शंभू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पुरी, पंच सुकालु राम पटेल, शिवदास चीकू तिवारी तथा ग्राम की महिलाओं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से आयोजन को सामुदायिक रूप मिला। कार्यक्रम उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से स्वादिष्ट न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की सफलता में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान समूह, विद्यालय के अतिथि शिक्षक एवं अंशकालीन सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय रही।

 

📚 यह सामाजिक अंकेक्षण विद्यालय एवं समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग की नई मिसाल प्रस्तुत करता है।

  • Related Posts

    रायपुर : इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही, चेक-इन किया गया सामान गुम भाजपा नेता दीपक चोइथवानी को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 30 मिनट तक हंगामे के बाद मिला लगेज

    रायपुर। इंडिगो एयरलाइन की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को भारी असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। जयपुर–इंदौर–रायपुर रूट की यात्रा कर रहे तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंत्री दीपक चोइथवानी का चेक-इन किया गया सामान रायपुर एयरपोर्ट पर गुम हो गया।   बताया जा रहा है कि श्री चोइथवानी जब तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से रायपुर पहुंचे, तो उन्हें बैगेज बेल्ट पर अपना सामान नहीं मिला। उन्होंने तुरंत इंडिगो के लगेज कार्यालय में संपर्क किया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई, क्योंकि गुम हुए बैग में जरूरी कपड़े, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक दवाइयां रखी हुई थीं।   30 मिनट तक हंगामा, तब जाकर मिला सामान   यात्री के अनुसार, लगभग 30 मिनट तक बहस और हंगामे के बाद इंडिगो एयरलाइन द्वारा उनका सामान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ का व्यवहार भी उदासीन और गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा है।   सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज   घटना से आक्रोशित भाजपा नेता दीपक चोइथवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हंगामा नहीं किया जाता, तो शायद सामान मिलने में और देर होती।   यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल   इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की बैगेज हैंडलिंग व्यवस्था और यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि जरूरी दवाइयों और दस्तावेजों के गुम होने से गंभीर संकट भी खड़ा हो सकता है।   यात्रियों ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।

    कल कांग्रेस भवन तिल्दा में SIR को लेकर कार्यशाला — शैलेश नितिन त्रिवेदी की अगुवाई, राहुल तेजवानी मास्टर ट्रेनर

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित