
पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम नुनेरा में हुआ आयोजन
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट
पाली। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत नुनेरा संकुल क्षेत्र की पूर्व माध्यमिक शाला नुनेरा में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण पहल के रूप में शिक्षा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ।

अंकेक्षण समिति एवं निरीक्षण दल में प्रधान पाठक श्रीमती शारदा घृतलहरे, संकुल समन्वयक श्री अशोक भारद्वाज तथा राम खिलावन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शासन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार विद्यालय की भौतिक स्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सुविधा, शिक्षण स्तर, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों का समय पर आगमन-प्रस्थान, विद्यालय की स्वच्छता सहित कुल 20 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

इन सभी बिंदुओं पर पालक, जनप्रतिनिधि, एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में खुली चर्चा की गई और वास्तविक स्थिति पर सामूहिक सहमति के साथ मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि शासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि पालक–बालक–शिक्षक–समुदाय के संयुक्त प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार लाना है, ताकि प्रत्येक बच्चा पढ़ने-लिखने के साथ-साथ जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसे कौशलों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात कर सके।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों, श्री शिव शंभू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पुरी, पंच सुकालु राम पटेल, शिवदास चीकू तिवारी तथा ग्राम की महिलाओं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से आयोजन को सामुदायिक रूप मिला। कार्यक्रम उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से स्वादिष्ट न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान समूह, विद्यालय के अतिथि शिक्षक एवं अंशकालीन सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय रही।
📚 यह सामाजिक अंकेक्षण विद्यालय एवं समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग की नई मिसाल प्रस्तुत करता है।








