
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट | कोरबी
कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र, पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत स्थित एसईसीएल रानी अटारी एवं विजय वेस्ट कोयला खदानों में आगामी 11 अक्टूबर 2025 से कोयला उत्पादन और परिवहन कार्य बंद करने की चेतावनी दी गई है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी ने इस संबंध में एक लिखित विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 25 सितंबर 2025 को एक पत्र जारी कर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन ठेकेदार, मजदूर एवं जनप्रतिनिधियों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण अब आंदोलन का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में सूचना राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा श्री तुला राम भारद्वाज को भी भेजी गई है।
चेतावनी पत्र में कहा गया है कि यदि मांगों पर उचित पहल नहीं की गई, तो 11 अक्टूबर से खदान में उत्पादन व परिवहन कार्य पूर्णतः बंद रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरान जनपद सदस्य, वन विभाग सभा पति संतोष मरावी, सरपंच लाल बहादुर सिंह (लाद), सरपंच अडसरा सहित स्थानीय ठेका मजदूर और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।






