तिल्दा नेवरा, 11 अक्टूबर। तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में आज आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाधवा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया, जिसमें निखिल वाधवा के पत्रकारिता अनुभव, संगठनात्मक योगदान और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें इस अहम पद के लिए चुना गया।
नए कोषाध्यक्ष के रूप में निखिल वाधवा क्लब के वित्तीय लेन-देन, बजट व्यवस्था और आर्थिक पारदर्शिता को सुदृढ़ बनाने का कार्य संभालेंगे।
इस अवसर पर निखिल वाधवा ने कहा —
“प्रेस क्लब ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं सभी सदस्यों का आभारी हूं। मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करूंगा।”
बैठक में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने निखिल वाधवा को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।








