नुनेरा में वार्षिक रक्तदान शिविर संपन्न — 50 यूनिट रक्तदान, ग्रामवासियों और ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ का सराहनीय योगदान

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट

 

नुनेरा (पाली)। मानवता की सेवा के प्रति समर्पण का संदेश देते हुए नुनेरा ग्राम में इस वर्ष भी वार्षिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसमें मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड, बंधाखार का विशेष सहयोग रहा।

 

शनिवार को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामवासियों का उत्साह और युवाओं की सक्रिय भागीदारी हर वर्ष इस शिविर को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर रही है।

 

शिविर में चिकित्सा दल द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —

 

> “रक्तदान महादान है, और यह शिविर समाज सेवा व मानवता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

 

 

 

इस अवसर पर ग्राम के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और सामूहिक संकल्प के साथ किया गया कि आने वाले वर्षों में और अधिक लोग रक्तदान से जुड़ेंगे।

 

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत