
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
नुनेरा (पाली)। मानवता की सेवा के प्रति समर्पण का संदेश देते हुए नुनेरा ग्राम में इस वर्ष भी वार्षिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसमें मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड, बंधाखार का विशेष सहयोग रहा।
शनिवार को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्रामवासियों का उत्साह और युवाओं की सक्रिय भागीदारी हर वर्ष इस शिविर को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर रही है।
शिविर में चिकित्सा दल द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —
> “रक्तदान महादान है, और यह शिविर समाज सेवा व मानवता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
इस अवसर पर ग्राम के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और सामूहिक संकल्प के साथ किया गया कि आने वाले वर्षों में और अधिक लोग रक्तदान से जुड़ेंगे।






