
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को देश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इन सभी सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
ओडिशा की 71-नुआपाड़ा विधानसभा सीट:
इस सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना के अनुसार नामांकन 20 अक्टूबर से दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यह सीट बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के 8 सितंबर को चेन्नई में इलाज के दौरान निधन के बाद रिक्त हुई थी।
पंजाब की 21-तरनतारन विधानसभा सीट:
तरनतारन सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी। 22 अक्टूबर को नामांकन की जांच और 24 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यह उपचुनाव ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण आवश्यक हो गया है। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल के हरमीत सिंह संधू को 52,935 मतों से हराया था।
राजस्थान की 193-अंता विधानसभा सीट:
अंता सीट 23 मई को विधायक कंवर लाल मीणा की अयोग्यता के बाद खाली हुई थी। निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि नामांकन 21 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे, 23 अक्टूबर को जांच होगी और 27 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। यह उपचुनाव जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 150(1), 30 और 56 के तहत कराया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर की नगरोटा और बडगाम विधानसभा सीटें:
जम्मू-कश्मीर के 77-नगरोटा और 27-बडगाम विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। दोनों सीटों के लिए नामांकन 20 अक्टूबर से शुरू होंगे, 22 अक्टूबर को जांच होगी, 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और मतदान 11 नवंबर को होगा।
इन पांचों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी चरणों में चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।






