
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली: केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय डाक अगले साल जनवरी से गारंटी आधारित डिलीवरी सेवाएं शुरू करेगा। इसके तहत मेल और पार्सल को 24 घंटे और 48 घंटे में डिलीवर किया जाएगा।
सिंधिया ने बताया कि पार्सल की नेक्स्ट-डे डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, जो वर्तमान में 3-5 दिन में होती है। यह कदम भारतीय डाक को तेज, भरोसेमंद और आधुनिक बनाने के लिए उठाया गया है।
मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2029 तक भारतीय डाक को ‘लागत केंद्र’ से ‘लाभ केंद्र’ में बदलना है। इसके साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों के लिए नए व्यवसायिक अवसर और वोकेशनल ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सिंधिया ने ग्रामीण डाक सेवकों की सराहना करते हुए कहा, “हमारे ग्रामीण डाक सेवक भारत की पूंजी हैं। वे गाँव-गाँव जाकर विश्वास और प्रेम का संबंध स्थापित करते हैं।”
इस नई पहल के बाद भारत पोस्ट की सेवाओं में तेज़ी आएगी और निजी कूरियर कंपनियों के साथ प्रभावी प्रतिस्पर्धा संभव होगी।








