
सुशील जायसवाल
कोरबी (चोटिया)। शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे ग्राम पंचायत कोरबी के बाजार पारा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक नशे में धुत टैंकर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन (टैंकर क्रमांक CG-16-A-1896) को रानी अटारी की ओर पीछे से ले जाते हुए साप्ताहिक बाजार के पास दुर्गा पंडाल के सामने बिजली के पोल और एक मकान में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में उस समय 60 वर्षीय वृद्ध महिला इंदु वासनी पति स्व. दिलीप चक्रवर्ती सो रही थीं। सौभाग्य से उन्हें खरोंच तक नहीं आई। ग्रामीणों ने बताया कि चालक पूरी तरह नशे में था और नियंत्रण खो बैठा था।

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, निरीक्षण किया और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि गनीमत रही — अन्यथा घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण यह दुर्घटना बड़े जनहानि का कारण बन सकती थी।






