
✍️ भागीरथी यादव
India’s Got Talent Season 11 पर, रात 9:30 बजे 🎶
कोरबा।
छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जन्मी और कोरबा की गलियों में पली-बढ़ी अंकिता साहू आज अपने सुरों की उड़ान से पूरे देश का दिल जीतने जा रही हैं।
एक छोटे से कॉलोनी से निकलकर, राष्ट्रीय मंच तक का सफर उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और संगीत के प्रति अथाह प्रेम से तय किया है।
🎓 शास्त्रीय संगीत में Masters of Performing Arts की डिग्री प्राप्त करने वाली अंकिता ने अपने सुरों से न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी ऊँचा किया है।

आज वे अपनी टीम “The Royal Symphony & Choir” के साथ
देश के सबसे बड़े मंच “India’s Got Talent – Season 11” पर
अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
इस शानदार टीम के तीन स्तंभ हैं –
🎵 ऋषभ महरोल्या
🎵 रमेश बाघ
🎵 अजय चौहान

📺 देखना न भूलें — आज रात 9:30 बजे
Sony Entertainment Television और SonyLIV ऐप पर
🙏 आइए, मिलकर इस छत्तीसगढ़ की सुरों की बेटी को आशीर्वाद और प्यार दें,
और गर्व से कहें —
✨ “यह है हमारे छत्तीसगढ़ की आवाज़!” ✨







