रक्षा मंत्रालय ने जारी किया ‘डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025’, 1 नवंबर से होगा लागू

✍️ भागीरथी यादव

 

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में ‘डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025’ (DPM-2025) जारी किया। यह नया मैनुअल आगामी 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा। इसके लागू होने से रक्षा मंत्रालय के अधीन तीनों सेनाओं और अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा किए जाने वाले लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के रेवेन्यू प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध हो जाएगी।

 

कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव, डीआरडीओ प्रमुख, तथा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

🔰 प्रक्रियाओं में सरलता और पारदर्शिता पर जोर

 

रक्षा मंत्री ने मैनुअल के संशोधन में शामिल रक्षा मंत्रालय और एचक्यू इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नया मैनुअल रक्षा खरीद प्रक्रिया को एकरूप और पारदर्शी बनाएगा, जिससे सशस्त्र बलों को आवश्यक सामान और सेवाएं समय पर प्राप्त होंगी और उनकी ऑपरेशनल तैयारियां और सशक्त होंगी।

 

उन्होंने कहा कि इस मैनुअल से एमएसएमई और स्टार्टअप्स को रक्षा उत्पादन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को मजबूती देंगे।

 

 

 

⚙️ मैनुअल की प्रमुख विशेषताएं

 

प्रक्रियाओं को सरल और निर्णय प्रक्रिया को तेज करने का प्रावधान।

 

निर्णय लेने में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा।

 

सामान्य मामलों में अधिकतम 10% तक ही विलंब शुल्क लगाया जाएगा।

 

50 लाख रुपए तक की खरीद के लिए सीमित निविदा का प्रावधान।

 

विशेष परिस्थितियों में इससे अधिक राशि के लिए भी अनुमति दी जा सकेगी।

 

 

 

 

🛡️ रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 79,000 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत

 

उसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता और सामरिक तैयारी को सुदृढ़ करने हेतु लगभग 79,000 करोड़ रुपए के विभिन्न रक्षा अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

 

प्रमुख स्वीकृत प्रस्तावों में शामिल हैं —

 

भारतीय थलसेना के लिए नाग क्षेपणास्त्र प्रणाली (ट्रैक्ड) मार्क-2,

 

भारतीय नौसेना के लिए 30 मिमी नेवल सरफेस गन,

 

और भारतीय वायुसेना के लिए कोलैबोरेटिव लॉन्ग रेंज टार्गेट सैचुरेशन/डिस्ट्रक्शन सिस्टम।

 

 

 

 

🇮🇳 आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि नया मैनुअल और स्वीकृत अधिग्रहण प्रस्ताव भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। इससे स्थानीय उद्योगों, MSMEs और स्टार्टअप्स को रक्षा क्षेत्र में भागीदारी के अधिक अवसर मिलेंगे।

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत