आंध्र प्रदेश में बनेगा देश का पहला AI विश्वविद्यालय, मंत्री नारा लोकेश ने दी जानकारी

✍️ भागीरथी यादव

 

ब्रिस्बेन/अमरावती, 24 अक्टूबर 2025

 

आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) विश्वविद्यालय स्थापित करने की तैयारी में है। यह जानकारी राज्य के शिक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय राज्य में तकनीकी शिक्षा और नवाचार को नई दिशा देगा।

 

 

 

🎓 स्कूल स्तर से शुरू होगा AI पाठ्यक्रम

 

मंत्री लोकेश ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने स्कूल स्तर से ही AI पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकारी स्कूलों में AI और रोबोटिक्स लैब्स स्थापित की जा रही हैं, जिससे छात्र भविष्य की तकनीक से परिचित हो सकें।

 

 

 

🤝 ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों से बढ़ेगी साझेदारी

 

अपने ब्रिस्बेन और गोल्ड कोस्ट दौरे के दौरान नारा लोकेश ने कई शीर्ष विश्वविद्यालयों, व्यापारिक नेताओं और नवाचार विशेषज्ञों से मुलाकात की।

उन्होंने शिक्षा, निवेश और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

 

ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी, गोल्ड कोस्ट की यात्रा के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल) मार्नी वॉटसन से मुलाकात की और शिक्षा, खेल एवं नवाचार पर विचार-विमर्श किया।

 

लोकेश ने ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी इंडिया सेंटर को आंध्र प्रदेश में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, ताकि संयुक्त शोध, छात्र विनिमय और अकादमिक सहयोग को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने विश्वविद्यालय को AP स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, SRM–AP, आंध्र यूनिवर्सिटी, और VIT–AP जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी करने का आमंत्रण दिया।

 

 

 

🌏 पार्टनरशिप समिट–2025 में भाग लेने का निमंत्रण

 

मंत्री ने ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों को अगले महीने आयोजित होने वाले पार्टनरशिप समिट–2025 और AP ग्लोबल एजुकेशन फोरम में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।

 

 

 

💼 भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार में आंध्र प्रदेश की बड़ी भूमिका

 

ब्रिस्बेन में आयोजित एक उच्चस्तरीय व्यावसायिक बैठक में नारा लोकेश ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ECTA) के बाद द्विपक्षीय व्यापार 24.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में पिछले 16 महीनों में राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश आए हैं। इन निवेशों में गूगल, आर्सेलर मित्तल जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं।

 

 

 

🐟 मत्स्य पालन और खेल अवसंरचना में सहयोग

 

लोकेश ने जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कैल ज़ेंगर से मुलाकात की और मत्स्य पालन (Aquaculture) में सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने रोग-रोधी और उच्च उत्पादकता वाली मछलियों एवं झींगा प्रजातियों के विकास में तकनीकी मदद मांगी।

 

इसके अलावा, उन्होंने पॉप्युलस नामक वैश्विक स्पोर्ट्स आर्किटेक्चर कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात की। यह कंपनी लंदन ओलंपिक स्टेडियम, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और न्यूयॉर्क का यांकी स्टेडियम डिजाइन कर चुकी है।

लोकेश ने पॉप्युलस को आंध्र प्रदेश के स्पोर्ट्स हब विजन में साझेदारी का निमंत्रण दिया।

 

 

 

💡 शिक्षा और तकनीक में अग्रणी बनने की दिशा में कदम

 

क्वींसलैंड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट द्वारा आयोजित एक शिक्षा सम्मेलन में लोकेश ने कहा कि आंध्र प्रदेश शिक्षा सुधारों में अग्रणी राज्य बन रहा है।

राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं में AI आधारित समाधान अपना रही है, जिससे सेवाएं अधिक प्रभावी और पारदर्शी हो रही हैं।

 

 

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत