
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा। खरमोरा मरार पटेल समाज की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जिले भर से समाज के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श करना, समाज के विकास के मुद्दों पर चर्चा करना और सामाजिक तथा राजनैतिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के उपायों पर विचार करना है।
समाज के जिलाध्यक्ष उत्तम पटेल ने सभी सामाजिक बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है, ताकि बैठक सार्थक और समाज हित में ठोस निर्णय लेने वाली साबित हो।
बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।
—






