गोंडवाना के जननायक हीरा सिंह मरकाम की 5वीं पुण्यतिथि पर सिमगा में ‘हीरा-मोती सेना’ का विशाल आयोजन

 

सुशील जायसवाल, सिमगा/सिरमिना से विशेष रिपोर्ट

 

सिमगा में मंगलवार, 28 अक्टूबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के महान नेता दादा हीरा सिंह मरकाम की 5वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‘हीरा-मोती चौक, सिमगा’ में हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और अनुयायी एकत्र हुए। सभी ने दादा मरकाम को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

 

✦ जननायक का स्मरण: ‘हीरा’ के बिना ‘मोती’ अधूरा

 

आदिवासी समाज में ‘हीरा-मोती’ के नाम से प्रसिद्ध हीरा सिंह मरकाम और आचार्य मोतीरावण कंगाली की जोड़ी ने गोंडी संस्कृति, भाषा और अधिकारों की रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया था।

दादा मरकाम का निधन 28 अक्टूबर 2020 को हुआ था, लेकिन उनके विचार आज भी गोंडवाना आंदोलन की दिशा तय कर रहे हैं।

 

✦ सिमगा में एकजुटता का प्रदर्शन

 

‘हीरा-मोती सेना’ के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में कार्यकर्ताओं ने विशाल उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में संयोजक योगेन्द्र राजन, अध्यक्ष दिनेश्वर मरकाम, रणजीत आर्मो, दिलेश आयाम, राकेश आर्मों, लक्ष्मण पुलस्त, नाहक, विनोद, देवेंद्र, रामकुमार, आकाश धनुहार, महावीर आर्मो, बिट्टू सरुता, रवि, देव प्रताप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने दादा मरकाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके संघर्षों को याद किया।

 

✦ संघर्ष और स्वाभिमान की मशाल

 

इस अवसर पर संयोजक योगेन्द्र राजन ने कहा—

 

> “दादा मरकाम ने हमें स्वाभिमान से जीना और अधिकार के लिए लड़ना सिखाया। आज हम संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाएँगे।”

 

 

 

वहीं, अध्यक्ष दिनेश्वर मरकाम ने कहा—

 

> “दादा के सिद्धांत ‘जल, जंगल, ज़मीन’ पर सभी का समान अधिकार है। हमें उनकी विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाना है ताकि गोंडवाना आंदोलन की मशाल सदा प्रज्वलित रहे।”

 

 

 

✦ श्रद्धांजलि से आगे — एकजुटता और संकल्प का प्रतीक

 

यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि सभा नहीं, बल्कि गोंडवाना की एकता और स्वाभिमान का प्रतीक बना।

कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि महान नेता मर सकते हैं, पर उनके विचार अमर रहते हैं।

दादा हीरा सिंह मरकाम का नाम सदैव गोंडवाना आंदोलन के इतिहास में सम्मानपूर्वक लिया जाता रहेगा।

सिमगा की यह एकजुटता उनके अनुयायियों के अटल विश्वास और संघर्षशीलता की मिसाल बनी।

  • Related Posts

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    ✍️ भागीरथी यादव   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में एक बार फिर बड़ा कानूनी मोड़ सामने आया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने 24 जनवरी को CBI की लोअर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को निरस्त करते हुए CBI की रिव्यू पिटिशन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर मुकदमे का सामना करना होगा। सेशन कोर्ट ने भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की पहली सुनवाई 23 फरवरी 2026 को तय की गई है। भूपेश बघेल के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने कोर्ट में पेशी की तारीख की पुष्टि की है। सेशन कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “यह केंद्र और राज्य सरकार की सोची-समझी चाल है। अदालत में सच्चाई सामने आएगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।” गौरतलब है कि इसी मामले में 4 मार्च 2025 को रायपुर की विशेष CBI कोर्ट ने भूपेश बघेल को साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है और सभी धाराएं हटा दी गई थीं। हालांकि, CBI ने उस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। सेशन कोर्ट ने 2024-25 में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दिए गए राहत आदेश को रद्द कर दिया है, जिससे भूपेश बघेल की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इससे पहले भूपेश बघेल की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दलील दी थी कि भूपेश बघेल ने न तो किसी सीडी का निर्माण कराया और न ही उसका वितरण किया, और उन्होंने किसी भी प्रकार का अपराध नहीं किया है। अब सेशन कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला फिर से ट्रायल के दौर में प्रवेश कर गया है, जिस पर पूरे प्रदेश की राजनीतिक निगाहें टिकी हुई हैं।  

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    ✍️ भागीरथी यादव     बस्तर – नगरनार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धनपुंजी मंडी नाका, राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के पास एक महिला गांजा लेकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने बताए गए हुलिए की एक महिला को सड़क किनारे नीले रंग का बैग लिए खड़ा पाया। पुलिस टीम को देखते ही महिला घबरा गई और भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की सतर्कता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम सुमन पाल (उम्र 40 वर्ष) बताया, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित संजय गांधी नगर की रहने वाली है। तलाशी के दौरान उसके बैग से दो पैकेटों में भरा कुल 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और 1,000 रुपए नकद भी जब्त किए हैं। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत करीब 2 लाख 44 हजार 350 रुपए आंकी गई है। नगरनार पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

    अन्य खबरे

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा