
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अदम्य साहस, संयम और जुनून से पूरे खेल का रुख बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर हमारी बेटियों ने पूरे देश को गर्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत न केवल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास, संघर्ष और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि असली खिलाड़ी वही होता है जो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और अपने जज़्बे से इतिहास रच देता है — हमारी बेटियों ने आज यही कर दिखाया है।
श्री साय ने कहा कि भारत की बेटियाँ आज विश्वकप के फाइनल में पहुँचकर पूरे राष्ट्र का सिर गर्व से ऊँचा कर चुकी हैं। यह उपलब्धि केवल खेल की नहीं, बल्कि ‘नए भारत की नारी शक्ति’ की उज्ज्वल पहचान है। मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है।






