
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा, 31 अक्टूबर 2025 —
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं संदेश दिवस के अवसर पर थाना दर्री, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा आज उत्साहपूर्ण माहौल में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देकर की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक दौड़ लगाई। पुलिस अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ पूरे मार्ग को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान एक रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के संदेशों को अपनी रंगीन कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों की रचनात्मकता और देशभक्ति ने सभी को प्रभावित किया।

थाना दर्री के अधिकारियों ने इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए समाज में एकता, अनुशासन और सद्भावना बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
यह आयोजन पुलिस विभाग और शिक्षा जगत के संयुक्त प्रयास का प्रेरणादायक उदाहरण रहा, जिसने क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को और प्रबल किया।





