
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस विभाग की अगुवाई में दौड़ा नगर
कटघोरा (कोरबा):
भारी बारिश के बावजूद कटघोरा नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम ने एकता और देशप्रेम का अद्भुत संदेश दिया। पुलिस विभाग के तत्वावधान में और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभी वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी
नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारियों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़ में भाग लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकीकरण और समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
दौड़ का मार्ग और आयोजन की विशेष झलक
दौड़ की शुरुआत अग्रसेन भवन से हुई, जो शहीद वीर नारायण चौक होते हुए थाना परिसर तक संपन्न हुई। कार्यक्रम के समापन पर वृक्षारोपण और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थानीय नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बारिश में भी लोगों का जोश सरदार पटेल के प्रति सम्मान और देशप्रेम को दर्शाता है।

एसडीएम तन्मय खन्ना ने भी लगाई दौड़
कार्यक्रम में कटघोरा के एसडीएम तन्मय खन्ना ने भी भाग लिया। उन्होंने नागरिकों के साथ दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया और कहा कि,

> “कटघोरा पुलिस और नगरवासियों की यह पहल सराहनीय है। भारी वर्षा के बावजूद सभी ने जिस जोश से भाग लिया, वह सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति गहरी आस्था को दर्शाता है।”
‘एकता के प्रतीक हैं सरदार पटेल’
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के शिल्पकार थे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों, विद्यार्थियों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।





