
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु गठित आंतरिक शिकायत परिवाद समिति की बैठक आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान यह पाया गया कि समिति के समक्ष अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत या परिवाद न तो प्रस्तुत किया गया है और न ही कोई मामला लंबित है। इस पर समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिरोध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के अंतर्गत निगम में यह समिति गठित की गई है, जिसकी समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है। आज की बैठक में सदस्यों ने कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में समिति की अध्यक्ष गुलिस्ता साहू, सदस्य सचिव सुभाषिनी आशावान, सदस्य तारा भगत, कीर्ति अनंत, तिरिथबाई, विनीता सिंह, तुलसीबाई, शिवकुमारी यादव, मालती सोनी, पुष्पा बंजारे, शांतिबाई, रामबाई, तिलका बाई ध्रुव, शीतला गोंड़ एवं ललिता टंडन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
समिति ने कहा कि निगम परिसर में लैंगिक संवेदनशीलता एवं सम्मानजनक कार्य वातावरण बनाए रखने हेतु सभी कर्मचारियों को सजग रहने की आवश्यकता है।






