
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने निगम के सभी जोन उप प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जोन क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे सभी शेष पेंशन हितग्राहियों, जिनका वार्षिक सत्यापन कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण कराएं।
उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य में विलंब होने से हितग्राहियों को नियमित पेंशन प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है, इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक हितग्राही का सत्यापन तत्काल पूरा कराया जाए।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाएं — इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किए जाने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किए गए थे। इस संबंध में निगम के विभिन्न जोनों में सत्यापन शिविर भी आयोजित किए गए थे, किन्तु कुछ हितग्राहियों का सत्यापन अब भी शेष है।
अपर आयुक्त श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी जोन उप प्रभारी अपने क्षेत्र में पुनः मुनादी कराएं तथा हितग्राहियों को अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ शिविरों में उपस्थित कराते हुए सत्यापन कार्य पूर्ण कराएं, ताकि पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और उन्हें नियमित रूप से पेंशन प्राप्त हो सके।
साथ ही, हितग्राहियों से भी अपील की गई है कि वे इस वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग करें और अनिवार्य रूप से अपना सत्यापन कराएं, ताकि भविष्य में पेंशन प्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।






