जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक संपन्न — कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में दिए गए आवश्यक निर्देश

✍️ भागीरथी यादव

 

डोंगरगढ़। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

डॉ. नवरतन ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं वयवंदन कार्ड शिविर लगाकर शत-प्रतिशत बनाए जाएं। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली जाए। साथ ही प्रसव के 15 दिन पूर्व मितानिनों को प्रतिदिन भ्रमण कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने कहा गया।

 

उन्होंने एएनसी-1 एवं एएनसी-4 पंजीयन में अंतर कम करने, सभी एएनसी शत-प्रतिशत करने, आयरन की गोली वितरण और संस्थागत प्रसव में वृद्धि के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव कम होने पर बागरेकसा, करमतरा एवं बुचाटोला के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

 

टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी नवजात शिशुओं को बीसीजी से लेकर एमआर-1 तक सभी टीके समय पर लगाने, छूटे हुए बच्चों की ड्यू लिस्ट बनाकर समिति से साझा करने तथा युविन पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा एंट्री और भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में यह भी कहा गया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी आधार-आधारित ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करें। इस प्रणाली में शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर नवंबर माह का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी गई।

 

समीक्षा के दौरान क्षय नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण और परिवार नियोजन कार्यक्रमों में प्रगति लाने पर जोर दिया गया। डोंगरगढ़ एनआरसी की बेड ऑक्यूपेंसी दर 100 प्रतिशत करने, मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी में कम से कम 2–3 प्रतिशत जांच एवं काउंसलिंग सुनिश्चित करने, तथा एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में करने निर्देशित किया गया।

 

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विप्स की गोली का नियमित वितरण एवं निगरानी के निर्देश भी दिए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

 

बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल. तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्री संदीप ताम्रकार, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पूजा मेश्राम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला सलाहकार, खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा मैनेजर, सेक्टर सुपरवाइजर एवं मितानिन समन्वयक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

      ✍️ भागीरथी यादव    ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 23 दिनों में 50 हजार का जुर्माना एमसीबी/चिरमिरी। चिरमिरी शहर में अब कानून से खिलवाड़ करना आसान नहीं रहा। थाना प्रभारी विजय सिंह ने साफ शब्दों में संदेश दे दिया है कि पुलिस की कार्रवाई महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखने वाला सख्त अभियान है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइज़र के साथ लगातार तैनात हैं और हर संदिग्ध वाहन चालक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया या नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसे कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचा सकता। शराब पीकर स्टेयरिंग संभालने वालों को सीधे कोर्ट का रास्ता दिखाया जाएगा, जहां सजा के साथ भारी जुर्माना भी तय है। इन दिनों चिरमिरी पुलिस नशे के सौदागरों और नशे में धुत होकर सड़कों पर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ पूरी तरह “फुल फॉर्म” में नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (IPS) के सख्त निर्देशों और सीएसपी चिरमिरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान ने शराबियों में हड़कंप मचा दिया है। 23 दिनों में 5 केस, 50 हजार रुपए का जुर्माना थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत अब तक मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत 5 बड़े प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों पर कुल 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया। चिरमिरी पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब शहर में पहले जैसा नहीं चलेगा। सड़क सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून सबके लिए बराबर है। चिरमिरी में इन दिनों “सिंघम” अंदाज़ में पुलिस प्रशासन गद्दी संभाले हुए है और हर नागरिक को कानून के दायरे में रहना ही होगा।

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    अन्य खबरे

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए