स्वच्छ तिल्दा-नेवरा अभियान: नियम तोड़ने पर 11 नवंबर से लगेगा ₹5000 का जुर्माना ​तिल्दा-नेवरा।

स्वच्छ तिल्दा-नेवरा अभियान के लिए नगर पालिका सख्त

नियमों का पालन न करने पर लगेगा ₹5000 का जुर्माना — 11 नवंबर से लागू

 

तिल्दा-नेवरा।

नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विकास सुखवानी की अध्यक्षता में व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारियों, दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को कचरा प्रबंधन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

 

बैठक में नगर पालिका प्रशासन ने कहा कि कोई भी व्यापारी या दुकानदार खुले में कचरा नहीं फेंकेगा। हर दुकान एवं प्रतिष्ठान में कचरा काले रंग की झिल्ली/कवर में ही इकट्ठा करना होगा। नगर पालिका की कचरा गाड़ी प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी, जिसमें दुकानदारों को झिल्ली में भरा कचरा सीधे डालना होगा।

 

नगर पालिका प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि—

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

 

इस दौरान पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विकास सुखवानी ने कहा कि—

“तिल्दा-नेवरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर नागरिक और व्यापारी की भागीदारी आवश्यक है। यदि हम सभी निर्धारित प्रणाली के अनुसार कचरा देंगे तो हमारा शहर निश्चित रूप से स्वच्छ नगर की श्रेणी में अग्रणी होगा।”

 

नगर पालिका प्रशासन के अनुसार यह नियम 11 नवंबर 2025 से नगर क्षेत्र में पूरी सख्ती के साथ लागू होंगे।

नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को ₹5000 का जुर्माना भरना पड़ेगा।

 

बैठक में नगर पालिका CMO, सफाई शाखा के अधिकारी-कर्मचारी, पार्षद ईश्वर यदु सहित अन्य पार्षद एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा