
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में आयोजित एआई (Artificial Intelligence) आधारित नवाचार प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और युवा नवाचारकर्ताओं के जोश, रचनात्मकता एवं तकनीकी दक्षता की सराहना की।

इस अवसर पर इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, स्टार्टअप मिडिल ईस्ट, कार्व स्टार्टअप लैब और छत्तीसगढ़ शासन के बीच पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौता पत्रों का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप टीमों द्वारा विकसित विभिन्न मॉडल, सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोगों का अवलोकन करते हुए युवाओं से उनके प्रोजेक्ट्स की उपयोगिता, बाज़ार संभावनाओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा एआई तकनीक के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं, यह गर्व की बात है।
उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे नई सोच और तकनीक के साथ आगे बढ़ें और राज्य को नवाचार का केंद्र बनाएं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, निवेश आयुक्त ऋतु सैन, सचिव राहुल भगत, डीजी एसटीपीआई अरविंद कुमार, सचिव रजत कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






