

✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। गुरु पूर्णिमा के दिन जिले के प्रसिद्ध झोराघाट पिकनिक स्पॉट के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर झोराघाट में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुँचे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






