
✍️ भागीरथी यादव
बिहार- बिहार की सियासत में बुधवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। भागलपुर जिले की पीरपैंती सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर राजद (RJD) का दामन थाम लिया। टिकट कटने से नाराज ललन पासवान ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यह फैसला बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी ने इस बार पीरपैंती सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया था, जिससे नाराज होकर ललन पासवान ने इस्तीफा दे दिया।
राजद में शामिल होने के बाद ललन पासवान ने कहा — “तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”
उन्होंने भाजपा पर दलित नेतृत्व की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि अब वे आंबेडकर के आदर्शों पर चलकर जनता के बीच सक्रिय रहेंगे।
तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत करते हुए कहा — “ललन जी जैसे ज़मीनी और जनप्रिय नेता का आरजेडी में स्वागत है, हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और समग्र विकास है।”








