
✍️ भागीरथी यादव
क्वींसलैंड। होबार्ट में जीत के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक और दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की बल्लेबाज़ी भले साधारण रही, लेकिन गेंदबाज़ों—खासकर स्पिनर्स—ने मैच का पासा पलट दिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के महत्वपूर्ण 46 रनों की बदौलत 167/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाया और 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गया।
भारत की जीत में स्पिन तिकड़ी ने अहम भूमिका निभाई।
वॉशिंगटन सुंदर – 3 विकेट
अक्षर पटेल – 2 विकेट
वरुण चक्रवर्ती – 1 विकेट
इन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को शुरू से ही जकड़कर रखा। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई है बल्कि निर्णायक मुकाबले से पहले आत्मविश्वास भी मजबूत कर लिया है।








