
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 11,000 अतिथि शामिल हो रहे हैं, जो 1,000 कारों और 300 बसों से पहुंचेंगे। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।
सुबह से दोपहर तक समारोह, कई सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक चलेगा। पुलिस ने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों को बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड, विकास मार्ग और सलीमगढ़ बाईपास से बचने की सलाह दी है।
इन मार्गों पर लगेंगे डायवर्जन और नो-एंट्री
जरूरत पड़ने पर कई मार्गों पर डायवर्जन या पूर्ण प्रतिबंध लागू होंगे। इनमें प्रमुख रूप से—
बीएसजेड मार्ग
जेएलएन मार्ग
एमजी मार्ग
आईपी मार्ग
विकास मार्ग
इसके अलावा सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
अन्य संभावित प्रभावित रूट—
शांति वन क्रॉसिंग से राजघाट तक भैरों मार्ग
सलीमगढ़ बाईपास (दोनों कैरिजवे)
डब्ल्यू पॉइंट से दिल्ली गेट
बहादुर शाह ज़फर मार्ग से जेएलएन मार्ग
राजघाट से किशन घाट/पावर हाउस रोड
आईटीओ से यमुना ब्रिज तक आईपी मार्ग तथा विकास मार्ग
स्टेडियम के प्रवेश द्वारों की व्यवस्था
– गेट नंबर 1, 2, 3, 7 और 8 : प्रवेश वेलोड्रोम रोड/सचिवालय रोड से।
– गेट नंबर 19, 21, 22 और 23 : प्रवेश एमजीएम रोड/रिंग रोड से।
इन क्षेत्रों में पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित
वेलोड्रोम रोड, सचिवालय रोड, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट–राजघाट), आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड (शांति वन–भैरों मार्ग), बीएसजेड मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग (आईटीओ–यमुना ब्रिज), पावर हाउस रोड—सभी स्थानों पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित है। नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जरूरत पड़ने पर यात्री नजदीकी चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों से सहायता ले सकते हैं।
—








