
✍️ भागीरथी यादव
मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कोण्डागांव जिले की बिजली आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप तथा बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी के निर्देशानुसार जिले में बिजली ढांचे को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं।
हाल ही में 33/11 केवी विश्रामपुरी उपकेंद्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमव्हीए कर दी गई है। इससे विशेषकर कृषि क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इसी क्रम में जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र मॉकडी, बीजापुर, किबाई बालेंगा, गिरोला और बोरगांव में लगे 3.15 एमव्हीए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें 5 एमव्हीए में बदलने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इसके साथ ही 33/11 केवी उपकेंद्र रांधना के 11 केवी बरकई एवं रांधना फीडर, बड़े डोंगर उपकेंद्र के 11 केवी भूमका फीडर तथा फरसगांव उपकेंद्र के 11 केवी सोनाबेड़ा फीडर की क्षमता वृद्धि के लिए भी मंजूरी मिल गई है।
इन सभी कार्यों के पूरा होने से जिले में ओवरलोड और लो-वोल्टेज की समस्याओं का समाधान होगा तथा उपभोक्ताओं को लगातार और बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।






