
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर।
जशपुर जिले में ग्रामीण आवागमन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के चार महत्वपूर्ण नालों पर पुल निर्माण के लिए 13 करोड़ 69 लाख 21 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन निर्माण कार्यों से दूरदराज़ के गांवों तक पहुंचना आसान होगा और बरसात के मौसम में सड़क संपर्क बाधित होने की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
मंजूर की गई परियोजनाओं में—
दुलदुला एल-025 से बनगांव मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 3.60 करोड़ रुपये,
चटकपुर से बकुना मार्ग के लिए 2.71 करोड़ रुपये,
मुड़ाअम्बा मुड़ा नाला पर पुल निर्माण हेतु 2.69 करोड़ रुपये,
फरसाबहार के रायअम्बा से मकरीबंधा कुसुमनाला पर पुल निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रुपये शामिल हैं।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इन पुलों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय व्यापार, कृषि गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं दैनिक आवागमन को गति मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे जशपुर जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
यह परियोजना जिले में एक सुरक्षित, सुगम और निरंतर आवागमन तंत्र स्थापित करने की दिशा में अहम योगदान देगी।






