
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
जिले के स्कूलों में अब सुबह का माहौल बदल गया है। छात्र-छात्राएं किताबों के साथ-साथ अखबार भी पढ़ते दिखाई देते हैं। यह परिवर्तन जिला प्रशासन की अनोखी पहल का परिणाम है, जिसके तहत डीएमएफ फंड से सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में न्यूज़ पेपर स्टैंड स्थापित किए गए हैं। उद्देश्य है—विद्यार्थियों को समसामयिक घटनाओं से जोड़ना और उनके करियर मार्गदर्शन में मदद पहुंचाना।
पहले विद्यार्थी स्कूल में केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित थे, लेकिन अब रोज़ाना सुबह प्रवेश द्वार पर लगे स्टैंड से लेकर कक्षाओं तक, अखबार पढ़ने की नई आदत तेजी से विकसित हो रही है। इससे छात्रों में न सिर्फ जागरूकता बढ़ी है, बल्कि उनका आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता भी मजबूत हुई है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ गांव लेंगी के हाईस्कूल की छात्राओं समीना, सोनी मार्को और कल्याणी के अनुसार—अखबार पढ़ने से उनका सामान्य ज्ञान बढ़ा है और परीक्षा की तैयारी में भी मदद मिलती है।
वहीं अजगरबहार हायर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं की छात्राएं आरती, ममता, सुनीता और लक्षमनिया बताती हैं कि अखबार से उन्हें उच्च शिक्षा, नए कोर्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है, जिससे भविष्य की दिशा तय करना आसान हो रहा है।
जिला प्रशासन की इस पहल ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों में जिज्ञासा, दृष्टि और जागरूकता को नई उड़ान दी है।
स्कूल की सुबह अब सिर्फ घंटी से नहीं, बल्कि नए ज्ञान और नए अवसरों की शुरुआत से पहचानी जा रही है।






