✍️ भागीरथी यादव
राजनांदगांव। शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग (भू-संरचना) राजनांदगांव अंतर्गत विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत जिले के कुल 84 मार्गों की 353 किलोमीटर लंबाई पर बीटी पेच रिपेयर कार्य के निष्पादन हेतु एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1 एवं 2 राजनांदगांव तथा डोंगरगढ़ द्वारा कई प्रमुख मार्गों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक से लखोली चौक, गंज चौक से बसंतपुर चौक, भदौरिया चौक मार्ग, डोंगरगांव–तुमड़ीबोड मार्ग तथा ढारा–ठेलकाडीह मार्ग शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बीटी पेच मरम्मत कार्य तेजी से प्रगति पर है और विभाग ने इसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में आवागमन और परिवहन व्यवस्था को और सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।






