कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, पारदर्शी प्रशासन की ओर बड़ा कदम

✍️ भागीरथी यादव

 

जिले में शासकीय कामकाज को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। सामान्य प्रशासन विभाग से आए प्रोजेक्ट इंजीनियर हिमांशु तम्बोली, जावेद अख्तर तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत जायसवाल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

 

कलेक्टर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि ई-फाइल सिस्टम लागू होने से शासकीय कार्यों में गति, पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी। ई-फाइल की ट्रैकिंग सुविधा से फाइलों की स्थिति तुरंत ज्ञात हो सकेगी, जबकि डिजिटल प्रक्रिया से समय व कागज दोनों की बचत सुनिश्चित होगी।

 

उन्होंने बताया कि ई-फाइल निर्माण के लिए विंडोज 10 और स्कैनर अनिवार्य होंगे तथा फाइलें केवल यूनिकोड फॉन्ट में टाइप की जाएंगी। कृति देव फॉन्ट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। फेयर ई-फाइल हरे रंग में रहेगी और इसे डिलीट नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को ई-फाइल में संलग्न कर ई-साइन या डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा।

 

कार्यशाला में ट्रांसफॉर्मेशनल जर्नी, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम और आउटकम आधारित प्रशासन जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर ओंकार यादव, एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अधिकारियों ने ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे प्रशासनिक कार्यों में डिजिटल परिवर्तन और सुशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

  • Related Posts

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    सुशील जायसवाल   कोरबी/चोटिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोरबी में शुक्रवार 23 जनवरी को ज्ञान, विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन-अर्चन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात शिक्षक सतीश कुमार चौबे द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर, विख्याता संतोष कुमार दिनकर, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजन उपरांत प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर द्वारा मां सरस्वती की अमर गाथा पर आधारित एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत प्रस्तुति से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शिक्षक टी.एस. शांडिल्य, शैलेंद्र प्रजापति, श्रीमती एस.के. साव, एस. जायसवाल, टी. बारमते, प्रीति कश्यप, पत्रकार सुशील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया।  

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    ✍️ भागीरथी यादव   मैनपुर | उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के दौरान एंटी-पोचिंग टीम ने अवैध शिकार में लिप्त तीन आरोपियों को भरमार बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9 बजे दक्षिण उदंती (कोर क्षेत्र) के नागेश बीट में गश्त के दौरान परिसर रक्षी ने छह लोगों को अवैध रूप से भरमार बंदूक लेकर जंगल में घूमते देखा। तत्काल सूचना मिलने पर एंटी-पोचिंग टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी राजमन पिता कन्हैया यादव को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 13 से 16 जनवरी 2026 के बीच उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में अवैध शिकार के उद्देश्य से सक्रिय थे। 16 जनवरी को गोमारझरी नाला में पानी पीने आए तीन जंगली सूअरों में से एक को आरोपी गुप्ताराम ने भरमार बंदूक से गोली मारकर शिकार किया। बाद में जंगली सूअर को प्लास्टिक बोरी में भरकर कांवर के माध्यम से अपने गांव ले जाया गया और मांस का आपस में बंटवारा किया गया। 20 जनवरी 2026 को वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गुप्ताराम को भूतबेड़ा बाजार से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके घर से भरमार बंदूक, 3.100 किलोग्राम जंगली सूअर का कच्चा मांस, भालू का पंजा, बंदूक बनाने के कलपुर्जे, लोहे के छर्रे, कुल्हाड़ी, हंसिया सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। वहीं आरोपी भादुराम के घर से खरगोश फंदा, क्लच वायर का फंदा और अन्य शिकार उपकरण बरामद किए गए। इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात पीओआर क्रमांक 51/09 दिनांक 15.01.2026 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना अधिकारी वनपाल एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सोनवानी द्वारा तीनों आरोपियों— गुप्ताराम पिता फरसराम (42 वर्ष), भादुराम पिता बीकोराम (40 वर्ष) और राजमन पिता कन्हैया (30 वर्ष)—को गिरफ्तार कर 22 जनवरी 2026 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरियाबंद के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को 13 दिन के न्यायिक रिमांड पर जिला जेल गरियाबंद भेज दिया गया है। प्रकरण में शामिल उड़ीसा राज्य के तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग के साथ-साथ गरियाबंद पुलिस साइबर सेल, एंटी-पोचिंग दल और क्षेत्रीय वन अमले का सराहनीय योगदान रहा। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध शिकार और घुसपैठ के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित