
✍️ भागीरथी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी घमसान चरम पर है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन भी चुनावी रैलीयों के बीच ही मना रहे हैं। पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले उन्होंने राजनीतिक माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया।
“बदलाव के लिए वोट कर रही है जनता” — तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार का माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि लोग महागठबंधन को आशीर्वाद दे रहे हैं और 11 नवंबर को भी जनता भारी संख्या में उनके पक्ष में मतदान करेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “65% आरक्षण पर ये लोग चुप हैं, जबकि हमारी सरकार ने 17 महीनों में इसे बढ़ाया था। प्रधानमंत्री बिहार में पढ़ाई, कमाई और सिंचाई की बात क्यों नहीं करते?”
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की जरूरतों पर ध्यान देने के बजाय गुजरात की उपलब्धियों की चर्चा भर की है।
महागठबंधन आक्रामक मोड में
चुनावी समर के आखिरी दिन तेजस्वी यादव की बैक-टू-बैक रैलियाँ जारी हैं। पूरा महागठबंधन भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है, जबकि तेजस्वी जनता के बीच रोजगार, शिक्षा और आरक्षण जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठा रहे हैं।
अब नज़रें 11 नवंबर के मतदान पर — जहां तय होगा कि बदलाव की लहर हकीकत बनती है या सत्ता का समीकरण जस का तस रहता है।








