
✍️ भागीरथी यादव
लखनऊ – बीबीडी थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती पर आरोप है कि उसने दिव्यांग युवक से शादी कर उसके परिवार का विश्वास जीता और फिर करोड़ों की ठगी कर फरार हो गई। बुजुर्ग सास की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्यार का झांसा देकर की थी शादी
अयोध्या रोड स्थित रॉयल एन्क्लेव की 74 वर्षीय मधु जैन ने बताया कि उनके दिव्यांग बेटे अमित कुमार (44) से करीब छह महीने पहले एक युवती ने प्रेमजाल बिछाकर शादी कर ली। परिवार की सहमति से वैवाहिक रस्में भी पूरी की गईं।
बैंक खाते से उड़ाए एक करोड़ रुपये
शिकायत के अनुसार शादी के बाद युवती ने धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति और बैंक डिटेल्स का पता लगाया। आरोप है कि उसने मौके का फायदा उठाकर मधु जैन के एक्सिस बैंक खाते से लगभग 1 करोड़ रुपये पति को बहला-फुसलाकर ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। जब मधु जैन को लेन-देन की जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया, तो बहू ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
पुश्तैनी जेवर लेकर फरार
परिवार का कहना है कि कथित आरोपित युवती इसके बाद घर से पुश्तैनी जेवर, कपड़े और कीमती सामान उठाकर भाग गई। मधु जैन ने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच में युवती के बैंक खातों में पहुंचे लगभग 52 लाख रुपये साइबर सेल द्वारा होल्ड करा दिए गए।
धमकियों का आरोप
शिकायतकर्ता मधु जैन का आरोप है कि राशि होल्ड होने के बाद से बहू फोन और मैसेज के जरिए उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दे रही है। स्थिति गंभीर होने पर उन्होंने बीबीडी थाने में भी लिखित शिकायत दी।
पुलिस जांच में जुटी
इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बैंक लेन-देन, कॉल डिटेल्स और युवती के लोकेशन डेटा की भी जांच कर रही है।
—








