
✍️ भागीरथी यादव
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। मझोला थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के दौरान एक महिला द्वारा अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से कई वार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पत्नी, बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 24 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे की बताई जाती है। काशीरामनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाला 55 वर्षीय मजदूर अनुसार, विवाद के दौरान उसकी पत्नी, बेटा और बहू ने पहले उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जेब से रुपये छीन लिए। इसके बाद पत्नी उसे जबरन कमरे में ले गई और ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार कर दिए, जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा।
उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
सीओ कोतवाली कुलदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों—पत्नी, बेटा और बहू—के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








