
✍️ भागीरथी यादव
चेन्नई में अडयार ब्रिज के पास सोमवार तड़के एक 50 वर्षीय महिला सफाईकर्मी ने अपनी हिम्मत से अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहे युवक को सबक सिखा दिया। बाइक सवार युवक ने अचानक पैंट की ज़िप खोलकर अभद्रता करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने झाड़ू उठाकर उस पर हमला किया और आरोपी भाग निकला।
घटना कार की डैशकैम में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उसके साथ ऐसी हरकत हुई है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना शहर में तड़के ड्यूटी करने वाली महिला सफाईकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।








