
✍️ भागीरथी यादव
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को कुलगाम और शोपियां जिलों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क, संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाना है।
कुलगाम में कार्रवाई:
पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलेभर में 200 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। घरों की तलाशी ली गई और कई संदिग्ध स्थानों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
शोपियां में सख्ती:
यहां भी पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों और OGWs को निशाना बनाते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया। साथ ही पूरे जिले में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। नियम उल्लंघन और स्वामित्व हस्तांतरण न करने पर सैकड़ों वाहनों के चालान किए गए।
पूरे कश्मीर में कार्रवाई का विस्तार:
हाल ही में रामबन और बांदीपोरा जिलों में भी सुरक्षाबलों ने आतंकवादी नेटवर्क को तोड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया। बांदीपोरा पुलिस ने पाकिस्तान और पीओके से जुड़े तत्वों पर कार्रवाई करते हुए सिम कार्ड विक्रेताओं का सत्यापन शुरू किया, ताकि मोबाइल नेटवर्क का दुरुपयोग रोका जा सके। वहीं, रामबन में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने आतंकियों के सहयोगियों और परिजनों के घरों की तलाशी ली।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर में शांति एवं स्थिरता कायम रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।








