
✍️ भागीरथी यादव
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर बात करने के विवाद में अपने दोस्त की हत्या कर दी।
घटना फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला गांव की है। छह नवंबर की रात शुभम गौतम नामक युवक निमंत्रण से लौटते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। अगले दिन उसका शव धान के खेत में मिला। पोस्टमार्टम में गला और मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली, तो खुलासा हुआ कि शुभम की आखिरी बातचीत उसके नाबालिग दोस्त से हुई थी। पूछताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि शुभम उसकी गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर चैट करने लगा था, जिससे वह नाराज था। इसी बात को लेकर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर शुभम को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
निमंत्रण से लौटते समय चारों ने शुभम को रोककर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को धान के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह और तीनों आरोपियों — सुंदरलाल पटेल, पंकज पटेल और देवा सिंह पटेल — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मौके से शुभम का टूटा मोबाइल, चेन, स्कूल आईडी और हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इसे “सोशल मीडिया के दुरुपयोग से उपजा जघन्य अपराध” बताया है और युवाओं से जिम्मेदारीपूर्वक सोशल मीडिया उपयोग की अपील की है।








