
✍️ भागीरथी यादव
कटघोरा। खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! मोहलाइन भाठा वार्ड क्रमांक 08 में क्रिकेट का जबरदस्त उत्सव शुरू होने जा रहा है। मॉर्निंग क्रिकेट अकेडमी, मोहलाइन भाठा के तत्वाधान में “पिकनिक कप सुपर-6 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
यह टूर्नामेंट 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से आरंभ होगा और 14 नवंबर को भव्य फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा। खास बात यह है कि फाइनल मैच फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा, जिससे रोमांच अपने चरम पर रहेगा।
टूर्नामेंट में चार दमदार टीमें मैदान में उतरेंगी —
1️⃣ Thunder स्ट्राइकर (पिछले टूर्नामेंट की विजेता टीम) – कप्तान: अभिषेक ठाकुर
2️⃣ रॉयल चलेजर – कप्तान: पंकज जायसवाल
3️⃣ डेंजर-11 – कप्तान: आर्यन गुप्ता
4️⃣ योद्धा सुपर किंग – कप्तान: आमान खान
चारों टीमों के बीच लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देना है।
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक हैं AISECT आकाश कंप्यूटर कॉलेज, कटघोरा, जिसके डायरेक्टर आकाश मनकर हैं। आयोजन की सफलता के लिए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, मोहलाइन भाठा के सभी सदस्य पूरी लगन से जुटे हुए हैं।
आने वाले दो दिनों तक मोहलाइन भाठा मैदान में गूंजेगी चौकों-छक्कों की गूंज, और क्रिकेट प्रेमियों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।
🏏 कटघोरा तैयार है क्रिकेट के सुपर रोमांच के लिए!






