
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा,
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के तिलाईडांड में बुधवार की रात एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। देर रात करीब दो दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने गांव में धावा बोलते हुए एक मकान को निशाना बनाया और ग्रामीणों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया।
घटना के दौरान डकैतों ने ग्रामीणों को हथियारों से धमकाया और विरोध करने पर जान से मारने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि लुटेरे रात के अंधेरे में पहुंचे थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में आसपास के जंगलों व संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है और आरोप लगाया है कि रात के समय पुलिस गश्त न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।






