
✍️ भागीरथी यादव
अमरावती,
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा इलाके में मंगलवार रात एक शादी समारोह उस समय दहशत में बदल गया जब मंच पर ही दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात साहिल लॉन में हुई, जहां शादी के दौरान चल रहे जश्न के बीच अचानक चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, फिर्यादी सुजल राम समुद्रे (22) की शादी समारोह में आरोपी राघव जितेंद्र बक्शी मंच के पास पहुंचा और लोहे के चाकू से दूल्हे पर हमला कर दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। दूल्हे के घायल होते ही समारोह में भगदड़ मच गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना ड्रोन कैमरे में कैद हो गई, जो शादी की वीडियोग्राफी कर रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद ड्रोन ऑपरेटर ने आरोपी का पीछा भी किया, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में मदद मिली।
घायल दूल्हे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरानी रंजिश इस हमले की वजह हो सकती है, हालांकि जांच जारी है।








