
✍️ भागीरथी यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी वारदात सामने आई है। सीतापुर में तैनात विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) मोहम्मद सफीक की कार पर अज्ञात युवकों ने टेढ़ी पुलिया चौराहे पर हमला कर दिया, उस समय जज साहब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार में मौजूद थे।
हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की, फिर कार के शीशे और बोनट पर जोरदार हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई और किसी तरह वे वहां से जान बचाकर निकले।
घटना 8 नवंबर की रात करीब 11:15 बजे की बताई जा रही है। जज की पत्नी सिद्दीका ताहिरा के अनुसार, वे अपने पति और बेटों के साथ इंदिरा नगर स्थित घर लौट रही थीं। रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर जब वे मर्सी हॉस्पिटल, टेढ़ी पुलिया के पास रुके, तो कुछ देर बाद उनकी कार के सामने एक स्विफ्ट डिज़ायर और काली स्कॉर्पियो आकर रुकीं। दोनों गाड़ियों में हल्की टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो सवार दो युवक उतरे और बिना किसी वजह के जज के परिवार पर हमला बोल दिया।
पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने कार का बायां शीशा तोड़ दिया, गालियां दीं और बाहर निकलने पर धमकी भरे लहजे में अभद्रता की। डर के मारे उन्होंने बेटे से कार मोड़ने को कहा और किसी तरह वहां से निकल गईं।
घटना के बाद ताहिरा कुछ दिनों के लिए प्रतापगढ़ चली गईं। 10 नवंबर को लौटकर उन्होंने विकास नगर थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।
पीड़िता ने कहा — “यह सिर्फ हमारे परिवार पर हमला नहीं, बल्कि राजधानी में कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल है। अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।”
👉 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।








