
✍️ भागीरथी यादव
वसई-विरार। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की महिला अत्याचार प्रतिबंधक एवं विशेष बाल संरक्षण शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विरार पश्चिम में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो महिला दलालों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो पीड़ित युवतियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल मुंढे के नेतृत्व में की गई। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विरार पश्चिम स्थित ओल्ड विवा कॉलेज, चेरिस बिल्डिंग नंबर 12 (ग्राउंड फ्लोर) में दो महिला दलाल ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजकर देह व्यापार का नेटवर्क चला रही हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर जाल बिछाया और मौके पर छापेमारी की, जिसमें दोनों महिला दलाल रंगे हाथों पकड़ी गईं।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये महिलाएं पिछले आठ महीनों से इस धंधे में सक्रिय थीं और अपने कमरे से ही ग्राहकों से संपर्क करती थीं। फिलहाल मामले की जांच बोलींज पुलिस को सौंपी गई है, जो यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित महिलाओं ने कितनी और युवतियों को इस अवैध गतिविधि में शामिल किया और क्या इस नेटवर्क में अन्य सहयोगी भी हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दोनों पीड़ित युवतियों को महिला सुधारगृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
👉 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और मानव तस्करी के हर रूप को जड़ से खत्म करने का अभियान निरंतर चलेगा।








