
✍️ भागीरथी यादव
नगर निगम क्षेत्र के बालगीख़ार मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आज युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों, भारी जलभराव और लगातार होती दुर्घटनाओं से नाराज स्थानीय लोगों ने युवा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सड़क सुधार आंदोलन जारी है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“सरकार अमेरिका जैसी सड़क होने का दावा करती है, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। बालगीख़ार रोड की बदहाली प्रशासन की नाकामी का आईना है। बिना सड़क विकास की कल्पना भी संभव नहीं, और इसी लड़ाई को हम निरंतर जारी रखेंगे।”

वार्ड पार्षद अयोध्या मस्तूल कंवर ने आम जनता की समस्याओं को मुखरता से सामने रखा। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों के कारण स्कूली बच्चों, मजदूरों और मरीजों को रोजाना जाम और दुःखद परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।

“मैंने कई बार जिला प्रशासन को शिकायत की, लेकिन हर बार झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया गया। मजबूरन आज हमें धरना देना पड़ रहा है।” — उन्होंने कहा।

वहीं नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू ने नगर निगम और सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा—
“पूरा नगर निगम क्षेत्र गड्ढों में तब्दील हो चुका है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं—कहीं किसी का चिराग़ बुझ रहा है, कहीं किसी का सुहाग उजड़ रहा है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के दो साल पूरे हो गए, फिर भी विकास सिर्फ कागजों में है।”

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से दर्री कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश पंकज, महासचिव विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग, उपाध्यक्ष सुनील निर्मलकर, दर्री अध्यक्ष विकास यादव, हरीश भारती, मिंकेतन गभेल, विनोद अग्रवाल, सरफुद्दीन आलम, नारायण यादव, अमित सिंह, किताब सिंह, अभिषेक यादव, संदीप शर्मा, विक्की यादव सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस ने जल्द सड़क मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है।






