नोएडा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: मां की सहेली से अवैध रिश्ता,

 

✍️ भागीरथी यादव

 

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बस में प्रेमिका का कत्ल

नाले में सिर-हाथ फेंककर गुमराह करने की कोशिश, पुलिस ने 9 दिन में सुलझाई गुत्थी

 

नोएडा, 15 नवंबर 2025।

नोएडा में 6 नवंबर को नाले से बरामद महिला के सिर और हाथ काटे हुए शव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मोनू सोलंकी (34) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतका प्रीति का प्रेमी था, जो उसकी मां की सहेली थी। ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर उसने बस के अंदर ही निर्मम हत्या कर दी थी।

बस की लाइट बंद कर गुजरती गाड़ी ने खोले राज

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास से 5 नवंबर रात 8:43 बजे एक अनजान बस को बिना लाइट के गुजरते देखा। बस नंबर की जांच से पता चला कि वह एक धार्मिक संस्था की है और उसे बरौला गांव का रहने वाला मोनू चलाता है।

जब पुलिस उसके घर पहुंची तो मोनू फरार था, लेकिन वहां पांच बच्चे मिले, जिनमें से दो बच्चे मृतका प्रीति के थे। बच्चों ने बताया कि उनकी मां 6 नवंबर से लापता है। जब पुलिस ने बिछिया की तस्वीर दिखाई तो बच्चों ने तुरंत पहचान लिया—यह उनकी मां की ही है।

गिरफ्तारी और सनसनीखेज स्वीकारोक्ति

 

शुक्रवार को मोनू को उसके घर के पास से दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी उगल दी—

उसने 5 नवंबर की शाम प्रीति को बस में बैठाया

प्रीति के दोनों बच्चों को अपने घर छोड़ दिया

बस में रास्ते भर दोनों के बीच कहासुनी हुई

इसी दौरान उसने धारदार हथियार से प्रीति का कत्ल कर डाला

शव के सिर और हाथ काटकर गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित नाले में फेंक दिया

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव के अंग, कपड़े, मैट, हथियार और बस बरामद कर ली।

चार बार धोई बस, फिर भी नहीं छुपा सकी सच्चाई

हत्या के बाद मोनू ने बस को चार बार धोया, लेकिन खून के धब्बे नहीं मिटे। फॉरेंसिक टीम ने रासायनिक जांच से यह साबित कर दिया कि धब्बे मानव रक्त के थे।

आरोपी ने बच्चों को यह भी सिखा रखा था कि किसी के पूछने पर कहना—

“मां 6 नवंबर से गायब है।”

जबकि वह 5 नवंबर से ही लापता थी।

कैसे बना अवैध रिश्ता और कैसे पहुंचा हत्या तक?

मोनू की मां और मृतका प्रीति जींस फैक्ट्री में साथ काम करती थीं। दो वर्ष पहले फैक्ट्री बंद हुई, तो प्रीति का मोनू के घर आना-जाना बढ़ा और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

जांच में सामने आया कि प्रीति की पहले दो शादियां हो चुकी थीं, और उसने मोनू को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।

आरोपी के अनुसार,

वह उससे पैसे मांगती थी

परिवार को बदनाम करने की धमकी देती थी

यहां तक कि मोनू की दो नाबालिग बेटियों को भी गलत काम में धकेलने की धमकी दी थी

इन्हीं दबावों में मोनू ने हत्या की योजना बनाई।

1100 से अधिक वाहनों की जांच के बाद खुला राज

एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का राज खुलने से पहले—

1100 से ज्यादा संदिग्ध वाहनों की जांच,

44 वाहन मालिकों से पूछताछ,

आसपास के सीसीटीवी फुटेज की कई घंटों की समीक्षा की गई।

इसके बाद बस की पहचान हुई और पूरा मामला सामने आ गया।

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा

    सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा

    धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश