
पाली/कोरबा – संवाददाता ज्ञान शंकर तिवारी
पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार में सौहार्द बनाए रखना, कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से पारिवारिक विवादों को रोकना तथा भारतीय समाज में महिलाओं के योगदान और उनके अधिकारों पर चर्चा करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कथा वाचिका हेमलता शर्मा, न्यायधीश कु. शोआ मंसूर, संजू जायसवाल, रामरतन स्कूल की प्राचार्या अनिता जायसवाल, अधिवक्ता रीमा वर्मा एवं समाजसेवी प्रतीक्षा शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने कहा कि सुव्यवस्थित परिवार ही सशक्त समाज की नींव है। साथ ही भारत के विकास में महिलाओं द्वारा निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और वर्तमान समय में उनके अधिकारों पर विस्तार से विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पार्षद दीप्ति दीपक शर्मा, गीता शुक्ला, आशा साहू, कमला जायसवाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव आदि ने भी महिलाओं के अधिकार और समाज में उनके योगदान पर रोशनी डाली।
आयोजन में वेशभूषा, प्रश्नोत्तरी, गायन- वादन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया। समाज में विशेष योगदान हेतु माधुरी कौशिक और जानकी केवट को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहोदरा सरजाल ने की। कार्यक्रम संयोजन में सीमा देवांगन, सहसंयोजिका लक्ष्मी राजपूत, पूनम पांडे, अंजू जायसवाल, शशि बिंझवार, मीना देवांगन, लक्ष्मी साहू, संतोषी केवट, मंजू जायसवाल, अन्नपूर्णा पांडे, रसकुंवर कंवर सहित कई सदस्याओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल हुई और आयोजन को सफल बनाया।






