
✍️ भागीरथी यादव
राज्य में धान खरीदी सीजन की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इसी के परिपालन में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में प्रशासन सक्रिय हो गया है।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 336.20 क्विंटल धान जप्त किया है।
पहली कार्रवाई — 15 नवम्बर
महिंद्रा पिकअप वाहन से 27.20 क्विंटल धान महाराष्ट्र के ग्राम मुरूमगांव निवासी तरुण यादव द्वारा औंधी लाया जा रहा था। टीम ने वाहन को रोककर धान जप्त किया और पूरा मामला थाना औंधी को सौंप दिया।

दूसरी बड़ी कार्रवाई — 16 नवम्बर
चिल्हाटी क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने सचदेव फूड प्रोडक्ट, रायपुर द्वारा महाराष्ट्र से चिल्हाटी लाए जा रहे 309 क्विंटल धान को वाहन क्रमांक CG 16 CJ 8710 से जब्त किया। वाहन एवं धान को आगे की कार्रवाई हेतु थाना चिल्हाटी को सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई में खाद्य विभाग के श्री आशीष रामटेके, श्री धरमू राम किंरगे, श्री विश्वनाथ एवं श्री हेमंत नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन की यह त्वरित कार्रवाई अवैध धान परिवहन पर लगाम लगाने की दिशा में प्रभावी कदम मानी जा रही है।






