
✍️ भागीरथी यादव
कई हाई-प्रोफाइल आतंकी व आपराधिक मामलों में रहा वांटेड
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और एनआईए के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने 18 नवंबर 2025 को उसकी डिपोर्टेशन की पुष्टि करते हुए शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजा था। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही एनआईए ने उसे हिरासत में ले लिया और बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया गया।
अमेरिका में गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन प्रक्रिया
अनमोल को नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एफबीआई ने डीएनए और वॉयस सैंपल के आधार पर उसकी पहचान की थी। इसके बाद करीब एक साल तक डिपोर्टेशन की लंबी कानूनी प्रक्रिया चली। बताया गया कि वह नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते फर्जी पासपोर्ट पर अप्रैल 2022 में अमेरिका पहुंचा था।
एक के बाद एक गंभीर अपराधों में शामिल
मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आतंकवादी-गैंगस्टर साजिश से जुड़े मामले में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल कर अनमोल को आरोपी बनाया था। जांच में पता चला कि 2020 से 2023 के बीच वह अमेरिका में बैठकर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के निर्देश पर भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिला रहा था।
शूटरों को हथियार, फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट देना
छिपने के लिए सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराना
गैंग के ऑपरेशनों की विदेश से मॉनिटरिंग
उसका नाम देश की कई हाई-प्रोफाइल वारदातों में सामने आया—
सिद्धू मूसेवाला की हत्या (2022): हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट का आरोप
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग (अप्रैल 2024): मुख्य भूमिका
बाबा सिद्दीकी की हत्या (अक्टूबर 2024): साजिशकर्ता
18 अन्य मामले: हत्या, जबरन वसूली, हथियार तस्करी आदि
एनआईए की कार्रवाई जारी
अनमोल बिश्नोई को 2022 से फरार रहते हुए एनआईए ने ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल किया था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अमेरिका से उसकी गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन को एजेंसियों बड़ी सफलता मान रही हैं। उसके कब्जे से मिला फर्जी पासपोर्ट भी उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पुष्टि करता है।
एनआईए अब उसकी रिमांड के दौरान विदेशों में फैले गैंग के नेटवर्क, सप्लाई चैन और फाइनेंसिंग से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी।








